Redmi Note 13:
स्वागत है आपका फिर से एक नए लेख में, आज लेकर आये है आपके लिए नए मोबाइल Xiaomi Redmi Note 13 की जानकारी अगर आप भी एक नया फोन लेना चाह रहे हैं तो जरा रुकिए यह दमदार फोन होने वाला है भारत में जल लॉन्च रेडमी ने इस फोन को चीन में लॉन्च किया है,जो दिखने में बहुत आकर्षक और कमाल काके हैं इसके फीचर्स इस पोस्ट में हम जानेंगे भारत में कब हो सकता है लॉन्च और क्या होगी कीमतऔर क्या है इस फोन के फीचर्स,
Redmi Note 13: 6.67 इंच डिस्प्ले
Redmi के इस फोन में 6.67 इंच की AMOLED डीडिस्प्ले दी गई है, स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 Hz है, 1080 * 2400 पिक्सल्स डिस्प्ले का रेजोल्यूशन दिया गया है, और डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 का सेफ्टी फीचर इस फोन में दिया गया है।
Redmi Note 13: बॉडी
खूबसूरत सा दिखने वाला यह Redmi Note 13 फोन का डाइमेंशन 161.1*75*7.6 mm है, जो की एक प्रीमियम फील देता है , और फोन के वजन की बात करें तो फोन का कुल वजन 173.5 ग्राम है, बड़ी आसानी से आप इस फ़ोन को लेकर घूम सकते हो फोन ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है।
Redmi Note 13: प्लेटफॉर्म और प्रोसेसर
Redmi के इस दमदार फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13, MIUI14 पर चलता है, फोन में मीडियाटेक का MT6833P ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।
Redmi Note 13: मेमोरी स्टोरेज और RAM
यह फोन को 3 टाइप के मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है ,128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM,
Redmi Note 13: कैमरा सेटअप
इस फोन के में कैमरा की बात करें तो 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और दो मेगापिक्सल का डेपथ कैमरा दिया गया है,साथ ही एलईडी फ्लैशलाइट HDR पैनोरामा इस फोन में दिया गया है, 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया हैं जो की 1080p30fps वीडियो को सपोर्ट करता है।
Redmi Note 13: 5000 माह की दमदार बैटरी
इस फोन में Li-Po 5000 mAh नॉन-रिमूवल बैटरी दिया गया है, चार्जिंग की बात करें तो 66W, C टाइप का चार्जर इस फोन में दिया गया है।
कब होगा लॉन्च और कितनी होगी इस फोन की कीमत?
ये फोन अभी तक सिर्फ चीन में लॉन्च किया गया है, कुछ ही दिनों में ग्लोबल लॉन्च किया जाएगा उसके बाद भारत में भी लॉन्च किया जाएगा, अभी तक कंपनी की तरफ से इसके प्राइस के बारे में कुछ अनाउंसमेंट नहीं किया गया है,लेकिन एक अनुमान से इस फोन की कीमत 13,690 रुपए तक हो सकती है।
Specification | Details |
---|---|
Operating System | Android 13, MIUI 14 |
Chipset | Mediatek MT6833P Dimensity 6080 (6 nm) |
Main Camera | 108 MP+ 2 MP |
Selfie Camera | 16 MP, 1080p@30fps |
Battery | Li-Po 5000 mAh, non-removable |
Display | 6.67 Inch AMOLED, 1B colors, 120Hz, 1000 nits |
Body Dimensions | 161.1 x 75 x 7.6 mm (6.34 x 2.95 x 0.30 in) |
Weight | 173.5 g |
Launch | 2023, September 21 |
FAQ
Redmi Note 13 की बैटरी कितनी है?
रेडमी के इस फोन में 5000 माह की बैटरी आती है।
Redmi Note 13 कब होगा लॉन्च इंडिया में?
अभी तक कंपनी की तरफ सेया कंफर्म नहीं है कि इंडिया में किस डेट को या फोन लॉन्च किया जाएगा।
Redmi Note 13 क्या यह फोन 5G है?
जी हां यह फोन 5G है।
Redmi Note 13 कैमरा कितना है?
108 मेगापिक्सल काबैक कैमरा उसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है, और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Read This- Mahindra Thar : क्या यह गाड़ी है आपकी ड्रीम गाड़ी,आईए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स
Comments are closed.