New Skoda Superb 2024:
New Skoda Superb 2024 : स्कोडा ने अपनी न्यूजनरेशन स्कोडा कार भारत मे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। यह इस गाड़ी के चौथे जनरेशन का मॉडल है। स्कोडा ने इस गाड़ी के कैबिन, लुक और पावरट्रेन मे अपडेट किया है।
आईए इस न्यू स्कोडा के सभी फीचर के बारे मे संक्षेप मे जानते है।
New Skoda Superb 2024: कैसी दिखती है स्कोडा न्यू जनरेशन कार ?
भारतीय बाजार मे स्कोडा सुपर सेडान रूप में ही पेश होने वाली है। स्कोडा सुपर कंपनी की प्रीमियम सिडैन कर है। कंपनी ने इस गाड़ी को MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनाया है ।
स्कोडा Superb Cabin कैसा होगा ?
न्यू जेनरेशन की ये स्कोडा कार पुराने मोडेल की तुलना कुछ अलग होने वाली है । कार के अंदर का डिजाइन बहुत प्रीमियम बनाया गया है । जिसमे नई थीम ओर देशबोर्ड भी शामिल है।
Read This – Diwali Gift Hampers: दिवाली मे गिफ्ट करे अपनो को ये बेस्ट हैंपर, सेल मे भारी डिस्काउंट
और क्या क्या फीचर्स है स्कोडा सुपर्ब मे ?
आज के टेक्नॉलजी ओर जरूरत को मध्यनजर रखते हुवे कंपनी ने इस कर मे वो सारी फीचर्स देने की कोसिस की है जो एक प्रीमियम गाड़ी के साथ आती है ।
13″ की फ्लोटिंग टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट के साथ 10 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले की सुविधा मिलती है। सुरक्षा की बात करे तो स्कोडा सुपर्ब 10 एरबैग, स्टबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मोनिट्रिंग सिस्टम,हिल हॉल एसिस्ट, डीसेंट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर दिया गया है।
क्या होगी स्कोडा सुपर्ब की कीमत भारत मे ?
4थी जनरेशन की ये स्कोडा कार भारतीय बाजार मे लगभग 40 लाख रुपिए से शुरू हो सकती है। इस गाड़ी को पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार मे निकाला जाएगा उसके बाद अगले साल से भारत मे इसकी बिक्री शुरू की जाएगी
Comments are closed.