New Skoda Superb 2024 : स्कोडा ने पेश की अपनी नई सुपर्ब कार,ज्यादा स्पेस और सुरक्षा के साथ मिलेंगे एडवांस फीचर्स

New Skoda Superb 2024:

New Skoda Superb 2024 : स्कोडा ने अपनी न्यूजनरेशन स्कोडा कार भारत मे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। यह इस गाड़ी के चौथे जनरेशन का मॉडल है। स्कोडा ने इस गाड़ी के कैबिन, लुक और पावरट्रेन मे अपडेट किया है।

आईए इस न्यू स्कोडा के सभी फीचर के बारे मे संक्षेप मे जानते है।

New Skoda Superb 2024: कैसी दिखती है स्कोडा न्यू जनरेशन कार ?

New Skoda Superb 2024

भारतीय बाजार मे स्कोडा सुपर सेडान रूप में ही पेश होने वाली है। स्कोडा सुपर कंपनी की प्रीमियम सिडैन कर है। कंपनी ने इस गाड़ी को MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनाया है ।

स्कोडा Superb Cabin कैसा होगा ?

न्यू जेनरेशन की ये स्कोडा कार पुराने मोडेल की तुलना कुछ अलग होने वाली है । कार के अंदर का डिजाइन बहुत प्रीमियम बनाया गया है । जिसमे नई थीम ओर देशबोर्ड भी शामिल है।

Read This – Diwali Gift Hampers: दिवाली मे गिफ्ट करे अपनो को ये बेस्ट हैंपर, सेल मे भारी डिस्काउंट

और क्या क्या फीचर्स है स्कोडा सुपर्ब मे ?

New Skoda Superb 2024

आज के टेक्नॉलजी ओर जरूरत को मध्यनजर रखते हुवे कंपनी ने इस कर मे वो सारी फीचर्स देने की कोसिस की है जो एक प्रीमियम गाड़ी के साथ आती है ।
13″ की फ्लोटिंग टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट के साथ 10 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले की सुविधा मिलती है। सुरक्षा की बात करे तो स्कोडा सुपर्ब 10 एरबैग, स्टबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मोनिट्रिंग सिस्टम,हिल हॉल एसिस्ट, डीसेंट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर दिया गया है।

क्या होगी स्कोडा सुपर्ब की कीमत भारत मे ?

4थी जनरेशन की ये स्कोडा कार भारतीय बाजार मे लगभग 40 लाख रुपिए से शुरू हो सकती है। इस गाड़ी को पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार मे निकाला जाएगा उसके बाद अगले साल से भारत मे इसकी बिक्री शुरू की जाएगी

 

Comments are closed.

Isuzu D-Max S CAB क्या है खास दमदार फ़ीचर 2024 KTM 1390 SUPER DUKE R EVO से उठा पर्दा जल्दी होगी लॉन्च शहद खाने के अनोखे स्वास्थ्य लाभ HONOR 90 PRO 5G मचाएगा धमाल हो जाओ तैयार । OPPO Find N3 Flip ओप्पो का सबसे मेहेंगा और दमदार मोबाइल अंजलि अरोरा की लैटस्ट फोटो देख आँख खुली रेह जाएंगी मोनालिसा की हॉट अदाएं घायल कर देंगी आपको REDMI NOTE 13 जल्द होगा लॉन्च, जाने कीमत और स्पेस्फिकेशन Gulshan Devaiah की जबरदस्त फिल्मे, जिन्हे देख आप भी चक्करा जाओगे आलिया भट्ट लटेस्ट फोटो कलेक्शन आप भी देखते रेह जाओगे ! Mahindra Tharआईए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स प्रेरणादायक बॉलीवुड फिल्में, बदल सकती हैं जीवन जीने का नजरिया TATA NEXON : क्यों है मोस्ट पॉपुलर कार? इसके फीचर्स और प्राइस Smriti Mandhana रोचक जानकारी जो आपको जाननी चाहिए । जिंदगी के पाच सच जो आप भी मानोगे की हां ऐसा ही होता है । सारा अली खान की यह फोटो बना देंगे आपको उनका दीवाना आलिया भट्ट साड़ी कलेक्शन इस फेस्टिवल आपके काम आ सकते है। Top 10 richest people in India 2023 10 Best Places to visit in Kerala Must visit क्या आप जानते है उर्फी जावेद के बारे मे ये बाते