What is deepfake : डीपफेक क्या है?
डीपफेक आजकल बहुत चर्चा मे बड़े बड़े सेलिब्रिटी से लेकर बड़े बड़ बिजनेसमैन सब परेसान है । आखिर एसा क्या है इस डीपफेक मे।
डीपफेक एक एसी टेक्नॉलजी है जिसमे फोटो ओर विडिओ मे फेरबदल करके उसे रियल जेसा बनाने की कोसिस की जाती है । इस पर बनी फोटो ओर विडिओ को पहचानना मुस्किल होता है की ये ओरिजनल है या गड़बड़ है । और लोग इस पर आशानी से भरोसा भी कर लेते है । ये टेक्नॉलॉजी Generative Adversarial Networks का इस्तेमाल करती है जिसके बाद ये फेक फोटो ओर विडिओ बनाए जाते है ।
What is deepfake क्यू सेलिब्रिटी है इससे परेसान ?
आजकल बदते इस AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बहुत से काम बड़े आसानी से हो जाते है जिससे काम समय काम लागत मे बड़ा से बड़ा काम किया जा सकता है लेकिन ai के बहुत से नुकसान भी है जिससे बड़े बड़े सेलिब्रिटी व परेसान है उसमे से एक ये डीपफेक है जिससे बड़े बड़े सेलिब्रिटी के फ़ोटोज़ ओर वीडियोज़ को गलत जगह या गलत विडिओ मे लगाकर उनको सोशल मीडिया मे वाइरल किया जाता है ओर उनको ब्लैक्मैल भी किया जाता है ।
ओबामा से लेकर पुतिन हो या फिर राश्मिका सब इससे परेसान है । हाल ही मे रश्मिका की कुछ गंदी फोटो इस डीपफेक से बनाई गई ओर सोशल मीडिया मे वाइरल किया जिससे वो बहुत दुखी है ओर उन्होंने ट्वीट करके ये बात बताई ।
I feel really hurt to share this and have to talk about the deepfake video of me being spread online.
Something like this is honestly, extremely scary not only for me, but also for each one of us who today is vulnerable to so much harm because of how technology is being misused.…
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) November 6, 2023
डीपफेक की शुरुवात हुई ? What is Deepfake
डीपफेक 2017 से लास्ट मे किसी यूजर ने बनाया जिससे अश्लील विडिओ या फोटो पर मशहूर लोगों के चेहरे लगाकर उसे अनलाइन शेयर किया गया । अब डीपफेक बहुत तेजी से बड़ गया है जिससे कोई भी इसका इस्तेमाल गलत चीजों मे कर रहा है।
कैसे बचे इस डीपफेक से ?
कोई किसी को ये काम करते ट्रैक या रोक नहीं सकता शातिर दिमाग के लोग इस चीज का गलत इस्तेमाल करते है लेकिन टेक बहुत सी कंपनी डीपफेक का पता लगाने ओर इसे रोकने के प्रयास मे लागि हुई है ।
Fake vs Real
Here is the proof. #RashmikaMandanna#AmitabhBachchan #Deepfake pic.twitter.com/TwpHWuur2S
— Ayush Jain (@aestheticayush6) November 6, 2023
Read this – Delete all Email in one click : डिलीट करे सभी ईमेल एक क्लिक के साथ
Comments are closed.