Stock Market Today : ख़ामोशी आखिर किस दिशा में जायेगा
आज सोमवार के दिन निफ़्टी 50 लगभग अपने पिछले दिन के Stock Market क्लोज के आसपास खुला, पुरे दिन निफ़्टी 50 ऊपर निचे एक ही रेंज में रहा, निफ़्टी लगभग 38 अंक टूटकर बंद हुवा, वही बैंक निफ़्टी अपने पिछले दिन के क्लोज के बराबर रहा और सेंसेक्स 36 पॉइंट निगेटिव में बंद रहा ।
Stock Market : किस स्टॉक में हुई आज कमाई ?
स्टॉक मार्किट भले ही आज लगभग फ्लैट रहा हो लेकिन कुछ स्टॉक्स ने आज अपने इन्वेस्टर को अच्छा रिटर्न बना के दिया, लार्ज कैप में अडानी विल्मर ने 5.32% और इंडस टावर ने 3 % और Nykaa लगभग 3% का रिटर्न दिया, मिड कैप स्टॉक्स में अजंता फार्मा, पावर फाइनेंस कॉर्प ने 2 % से ज्यादा का रिटर्न दिया । स्माल कैप में Cyient, KPIT Technologies, SeQuent Scientific And Amber Enterprises ने 5% से अधिक के रिटर्न बनाये।
किन स्टॉक की हुई आज पिटाई ?
कुछ शेयर ने अच्छे रिटर्न दिए तो कुछ स्टॉक्स में हुवा नुकसान लार्ज कैप में सबसे ज्यादा Zomato, 3.31% की गिरावट के साथ बंद हुवा वही Adani Enterprises और Jio FInancial के शेयर में लगभग 2.50% की गिरावट देखि गयी । मिड कैप में सबसे ज्यादा बालकृष्ण इंडस्ट्रीस 5.50% से अधिक लुढ़का वही स्माल कैप में Sterlite Technology,Kalpataru Projects Suzlon Energy स्टॉक कमजोरी के साथ बंद हुवे ।
Suzlon Energy Stock Price
Suzlon के स्टॉक ने पिछले एक साल में 400% से अधिक का रिटर्न अपने निवेशको को दिया और पिछले एक महीने में इस स्टॉक में 20% से अधिक का return देखने को मिला है वही आज के दिन इस स्टॉक में 2% से अधिक गिरावट देखने को मिली है ।
Read This- Mahindra Thar : क्या यह गाड़ी है आपकी ड्रीम गाड़ी,आईए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स