अगर आपने भी अप्लाई किया है Tata Technologies IPO में तो लग सकती है आपकी भी लाटरी क्युकी लिस्टिंग के दिन हो सकती है बड़ी उछाल आईये जानते है क्या चल रहा है GMP यानि ग्रे मार्केट प्रीमियम ।
Tata Technologies IPO की बिडिंग 22 नवम्बर से 24 नवम्बर तक खुली थी ऐसे में अगर आपने भी अप्लाई किया है तो जरूर चेक करे आपको शेयर Allot हुवे या नहीं चेक करने के लिए https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx में क्लिक कर अपना एप्लीकेशन नंबर या पैन कार्ड नंबर डालकर चेक कर सकते है ।
Tata Technologies GMP क्या चल रहा है ?
investorgain.com के मुताबित आज बुधवार को Tata Technologies IPO का GMP 375 रुपये चल रहा है, साथ ही यह अनुमान लगाया जा रहा है की लिस्टिंग के दिन Tata Technologies का स्टॉक प्राइस 875 रुपये से शरू हो सकता है।
ऐसे में जिसको भी IPO में इस कंपनी के शेयर मिले है हो सकते है मालामाल क्युकी 75% तक का लिस्टिंग गेन की उम्मीद लगायी जा रही है ।
Tata Technologies IPO डिटेल्स
Company | Tata Technologies Ltd. |
Bidding Date | 22Nov2023-24Nov2023 |
Lot Size | 30 |
Price Range | 475-500Rs |
Minimum Investment | 14,250 Rs |
Issue Size | 3042.51 Cr |
Website | Tata Technologies |
क्या लिस्टिंग के बाद भी Tata Technologies शेयर खरीदना चाहिए?
टाटा ग्रुप की यह दिग्गज कंपनी में से एक है, टाटा ग्रुप के ज्यादा शेयर ने निवेशकों को आज तक लॉन्ग टर्म में अच्छा रेतुर्न बना के दिया है । ऐसे में Tata Technologies आने वाले कुछ सलु में अपने निवेशकों को अच्छा रेतुर्न दे सकती है । अगर आप टाटा ग्रुप में भरोसा रखते है तो आने वाले टेक टाइम में कंपनी अच्छा ग्रो कर सकती है तो आप इन्वेस्ट कर सकते है।
कंपनी ने पिछले 3 साल में अच्छा प्रॉफिट किया है। आने वाले सालो में भी कंपनी अच्छा प्रॉफिट करने की उम्मीद है जिससे Tata Technologies निवेशको को भी अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है।
आम पूछे जाने वाले प्रश्न
Tata Technologies IPO कब लिस्ट होगा ?
टाटा टेक्नोलॉजी का शेयर कल यानि 30 नवम्बर 2023 को सुबह 10 बजे लिस्ट होगा।
Tata Technologies IPO कितना प्रॉफिट मिलेगा ?
Tata Technologies IPO का लिस्टिंग गेन लगभग 75% मिल सकता है ।
यह भी पढ़िये –
- Samsung Galaxy S24 Ultra: लॉन्च से पहले हुवा लीक जाने स्पेस्फिकेशन और कीमत
- Honor 90 Pro 5G : लॉन्च होते ही मचा देगा बवाल, जाने चौकाने वाले फीचर और कीमत
- Redmi Note 13 In India : ये धांसू मोबाइल होने वाला है जल्दी लॉन्च, जाने कीमत और स्पेस्फिकेशन
- Mahindra Thar : क्या यह गाड़ी है आपकी ड्रीम गाड़ी,आईए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स