Delete all Email in one click
अब आप भी अपने सारे जीमेल मैसेज को एक साथ डिलीट कर सकते है । ईमेल डिलीट करने से आपके गूगल अकाउंट का स्पेस खाली हो जाता है । क्यूंकी गूगल सिर्फ 15 GB का ही स्टॉरिज देता है एक अकाउंट के लिए ।
जिसमे आप गूगल फ़ोटोज़, ईमेल ओर गूगल ड्राइव के फिलेस सेव करते हो । लेकिन बहुत से यूजर का स्पेस फूल हो जाता है फालतू के प्रमोसन और अपडेट मेल से ।
स्पेस को बचाने के लिए गूगल बोलत है की बेकार के जीतने भी ईमेल है उनको डिलीट करो। गूगल आपको सारे मैसेज एक साथ डिलीट करने का भी ऑप्शन देता है। लेकिन गूगल मे सारे मेल एक साथ डिलीट करने का ऑप्शन नहीं है तो आईए जानते है केसे आप अपने सारे फालतू के ईमेल को केसे डिलीट करेंगे।
Delete all Email in one click:डिलीट करे सभी ईमेल एक क्लिक के साथ
1. सबसे पहले आपको क्रोम ब्रॉउजर मे अपना जीमेल ओपन कर लेना है । अगर आप मोबाईल से कर रहे है तो आप डेस्कटॉप मोड मे ओपन कर सकते है ।
2. अब आपको पर्मोशनल, या सोशल या अपडेट को सिलेक्ट कर लेना है । उसके बाद चेक्बॉक्स मे क्लिक करना है जो की आपको रिफ्रेश के बगल मे दिख जाएगा, नीचे फोटो मे आप देख सकते है ।
3. अब आपको नीले रंग मे कुछ एशा लिखा आएगा (Select all 9,935 conversations in Updates) आएगा उसमे क्लिक कर देना है इससे सारे मेल एक साथ सेलेक्ट हो जाएंगे.
4. उसके बाद आपको डिलीट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है । जिससें आपके उस फ़ोल्डर के सारे मेल डिलीट हो जाएंगे । सहायता के लिए नीचे फोटो को देख सकते है ।
Comments are closed.