Oppo A79 5G Mobile launch in India:
ओप्पो मोबाइल सेक्टर में एक यूजर्स का मनपसंदीदा ब्रांड रहा है ओप्पो ने दिवाली के इस समय में अपना मिड रेंज स्मार्टफोन Oppo A79 5G Mobile लॉन्च किया है। आइए जानते है इसके फीचर्स।
Oppo A79 5G Mobile मोबाइल डिस्प्ले
Oppo A79 5G Mobile डिस्प्ले का साइज 17.07cm यानी 6.72 इंच है जो की फुल HD डिस्प्ले है डिस्प्ले का रेसोलेशन 1080*2400 पिक्सल है।
ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोसेसर
मोबाइल का एंड्रॉयट 13 ऑपरेटिंग सिस्टम है प्रोसेसर की बात करे तो मीडियाटेक 6020 प्रोसेसर ऑक्टा कोर 2.2GHz क्लॉक स्पीड के साथ आता है
Oppo A79 5G Mobile आगे पीछे कैमरा सेटअप
प्राइमरी कैमरा में दो कैमरा है 50MP Ai कैमरा और 2MP पोर्ट्रेट कैमरा है। 8MP ka सेल्फी कैमरा भी इस फोन में दिया गया है
Oppo A79 5G Mobile बाकी फीचर्स
मोबाइल में2G se lekar 5G तक का सपोर्ट है 3.5Mm ka ऑडियो जैक और वाईफाई ब्लूटूथ सारे फीचर्स इस फोन में मिलते है।
मोबाइल की बैटरी 5000mAh है और बात करे मोबाइल की चौड़ाई की तो 76mm है oe फोन का वजन लगभग 193 ग्राम है।
मोबाइल 12 महीने की वारंटी के साथ अवेलेबल है।
क्या होगी मोबाइल की कीमत
मोबाइल 8GB Ram और 128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत अभी 19999 चल रहीं है।
मोबाइल दो रंग में उपलब्ध है काला और हरा।
Read This Also – Helloween 2023 : हेलोवीन क्या होता है? क्यों बनते है लोग भूत पिशाच जानिए सबकुछ
Comments are closed.