Lava Blaze 2 5G launch:
आपको भी अगर नया 5G स्मार्टफोन की जरूरत है। और आप एक नया 5G स्मार्ट खरीदना चाहते है तो आप लावा के नए 5G स्मार्टफोन (Lava Blaze 2 5G) की कीमत ओर स्पेसिफिकैशन चेक कर सकते है । माना जा रहा है की लावा का यह (Lava Blaze 2 5G) फोन 10 हजार से कम कीमत मे उपलब्द है । जो बहुत कम कीमत पर आता है
Lava Blaze 2 5G Launch
कितनी होगी कीमत
लावा का यह मोबाईल दो प्रकार मे आता है, कंपनी ने इसे ग्लास ब्लैक,ग्लास ब्लू और ग्लास लैवेंडर कलर में लॉन्च किया है.
Lava Blaze 2 5G, smartpix। com के मुताबीत फोन को कंपनी ने बेस मॉडल यानि 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले मोबाईल का प्राइस 9999 रूपिए रखा है ओर 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मोबाईल की कीमत 10999 रखा है ।
Read This – Delhi Air Pollution: सीएम केजरीवाल ने की घोषणा, दिल्ली में स्कूल बंद
Lava Blaze 2 5G Launch कहाँ होगी सेल
Lava Blaze 2 5G कंपनी के इस नए 5G स्मार्टफोन की पहली सेल 9 नवंबर को होने जा रही है। आप भी Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीद सकेंगे।
प्रोसेसर (Processor) -Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने MediaTek Dimensity 6020 octa core प्रोसेसर के साथ पेश किया है।
डिस्प्ले (Display) – लावा के नए फोन को 6.56 इंच HD+IPS पंच होल और 2.5d curvedडिस्प्ले के साथ लाया गया है जो की 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
रैम और स्टोरेज (Ram & Storage) – Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है। बेस वेरिएंट जो की 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है है। टॉप वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इस स्मार्टफोन मे मेमोरी को 1 tb तक बड़ा सकते है ।
कैमरा (Camera)-Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन 50MP AI रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।
बैटरी (Battery)– Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है। 18 वाट का c टाइप चार्जर भी दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम (OS)– Blaze 2 5G स्मार्टफोन Android 13 OS के साथ आता है ।
कलर (color)– Lava के इस नए स्मार्टफोन Blaze 2 5G को तीन कलर ऑप्शन Glass Black, Glass Blue और Glass Lavender में खरीद सकते हैं।
Comments are closed.