Mahindra Thar : क्या यह गाड़ी है आपकी ड्रीम गाड़ी,आईए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स

Mahindra Thar :

आज के टाइम में Mahindra Thar हर किसी की पसंद बन गई है,  खूबसूरत सी दिखने वाली यह गाड़ी बहुत पावरफुल होने के साथ-साथ बहुत आकर्षक भी है, जो भी इस  गाड़ी  Mahindra Thar को देखा है इसका दीवाना हो जाता है।  और इसे खरीदना चाहता है, लिए हम जानते हैं इस गाड़ी के फीचर्स स्पेसफिकेशन, और क्या है इसकी प्राइस?

 

Mahindra Thar क्या है कीमत ?

Mahindra Thar आजकल बहुत ट्रेडिंग में है, बहुत से यूट्यूबर  और बड़े-बड़े सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर इस गाड़ी को खरीद रहे हैं,और उनको देखते ही देखते दूसरे लोग भी इसे खरीदना चाहते हैं, क्योंकि यह गाड़ी बहुत आकर्षक और पावरफुल है, देखने में खूबसूरत गाड़ी की कीमत Rs.10.98 – 16.94 Lakh के बीच है। 

Mahindra Thar

Mahindra Thar इंजन क्षमता

महिंद्रा थार 3 इंजन ऑप्शन में आती है, सबसे पहले 2 लीटर  टर्बो पैट्रोल इंजन (152PS/320Nm) फिर 2.2 लीटर डीजल इंजन (130PS/300Nm) और तीसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है, यह गाड़ी सिर्फ दिखने में ही अच्छी नहीं है,  इसका इंजन भी काफी दमदार है महिंद्रा थार के इस गाड़ी की इंजन क्षमता 1497 cc – 2184 cc है। पावर की बात करें तो 116.93 – 150 bhp है । 

 

Mahindra Thar  कितना है माइलेज?

4X4 / RWD टाइप Mahindra Thar की माइलेज की बात करें तो इस गाड़ी में लगभग 15.2 kmpl का माइलेज मिलता हैयह गाड़ी डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट में अवेलेबल है। यह गाड़ी दो वेरिएंट  AX(O) and LX मैं अवेलेबल है। 

Mahindra Thar

और  क्या क्या फीचर के साथ आती है यह ड्रीम गाड़ी ?

कंपनी ने इस गाड़ी में 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जो दिया है जो एंड्रॉयड और एप्पल दोनों से कंट्रोल होता है। इसमें क्रूज कंट्रोल का भी ऑप्शन दिया गया है साथ हैलोजन लाइट्स जो की एलईडी डीआरएलएस(LED DRLs, ) और मैनुअल एकस्ट्रिंग माउंटेन कंट्रोल्स, धोने योग्य इंटीरियर फर्श और आप इसके छत को अलग भी कर सकते हैं यह सारे ऑप्शन इस गाड़ी में दिए गए हैं। 

 

यह भी पड़िए –Tata Nexon : क्यों है मोस्ट पॉपुलर कार? आईए जानते हैं इसके फीचर्स और प्राइस

Mahindra Thar क्या है सेफ्टी फीचर्स के इंतजाम?

महिंद्रा ने अपनी इस गाड़ी में सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए आगे की साइड से दो एयरबैग दिए गए हैं, साथ ही पहाड़ मे चढ़ाई का कंट्रोल,संकर्षण कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर आगे के दोनों सीट के लिए दिया गया है। इस गाड़ी के कुछ फीचर्स नीचे दिए गए हैं,

Mahindra Thar

 

Engine1497 cc – 2184 cc
Power116.93 – 150 bhp
Seating Capacity4 सीट
Drive Type4X4 / RWD
Mileage15.2 kmpl
फ्यूल TypeDiesel / Petrol
Fuel Tank Capacity (Litres)57 लीटर
Body TypeSUV

Comments are closed.

Isuzu D-Max S CAB क्या है खास दमदार फ़ीचर 2024 KTM 1390 SUPER DUKE R EVO से उठा पर्दा जल्दी होगी लॉन्च शहद खाने के अनोखे स्वास्थ्य लाभ HONOR 90 PRO 5G मचाएगा धमाल हो जाओ तैयार । OPPO Find N3 Flip ओप्पो का सबसे मेहेंगा और दमदार मोबाइल अंजलि अरोरा की लैटस्ट फोटो देख आँख खुली रेह जाएंगी मोनालिसा की हॉट अदाएं घायल कर देंगी आपको REDMI NOTE 13 जल्द होगा लॉन्च, जाने कीमत और स्पेस्फिकेशन Gulshan Devaiah की जबरदस्त फिल्मे, जिन्हे देख आप भी चक्करा जाओगे आलिया भट्ट लटेस्ट फोटो कलेक्शन आप भी देखते रेह जाओगे ! Mahindra Tharआईए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स प्रेरणादायक बॉलीवुड फिल्में, बदल सकती हैं जीवन जीने का नजरिया TATA NEXON : क्यों है मोस्ट पॉपुलर कार? इसके फीचर्स और प्राइस Smriti Mandhana रोचक जानकारी जो आपको जाननी चाहिए । जिंदगी के पाच सच जो आप भी मानोगे की हां ऐसा ही होता है । सारा अली खान की यह फोटो बना देंगे आपको उनका दीवाना आलिया भट्ट साड़ी कलेक्शन इस फेस्टिवल आपके काम आ सकते है। Top 10 richest people in India 2023 10 Best Places to visit in Kerala Must visit क्या आप जानते है उर्फी जावेद के बारे मे ये बाते